Blood Donation Camp in DAV Public School Ballabhgarh
Event Start Date : 18/10/2025 Event End Date 18/10/2025
डी.ए.वी. बल्लभगढ़ में रक्तदान शिविर
आर्य युवा समाज डीएवी बल्लभगढ़ द्वारा प्राचार्या नमिता शर्मा के नेतृत्व में श्री दुलीचन्द फाउन्डेशन एवं पवन हॉस्पिटल ब्लड सेंटर, समयपुर रोड़ सेक्टर-56, फरीदाबाद के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । मानवता एवं राष्ट्र को समर्पित यह रक्तदान शिविर महात्मा आनन्द स्वामी जी के प्रपौत्र आर्य युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगी सूरी जी के 55वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है | रक्तदान समाज सेवा का सबसे अनमोल दान है और यह सभी को अवश्य करना चाहिए । अभ्यागत अतिथि महानुभावों का विद्यालय परिवार की ओर से पटका,पुष्माला एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया । रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्त एकत्र किया गया । पवन हॉस्पिटल ब्लड सेंटर, समयपुर रोड़ सेक्टर-56, फरीदाबाद के डॉक्टर्स की टीम ने रक्त एकत्र किया तथा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र आदि वितरित किए गए | इस रक्तदान शिविर में शिक्षक, कर्मचारी एवं अभिभावकों ने भी उत्साह पूर्वक रक्तदान किया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि भूपेंद्र चौधरी प्रेजिडेंट श्री दुलीचंद फाउन्डेशन अटाली ने कहा कि समाज हित में रक्तदान एक महान सेवा है जो मानवता के प्रति हमारी जिम्मेदारी को स्मरण कराता है | शिविर में डॉ.सिकन्दर, डॉ. प्रदोष,राजेश भाटी, जितेन्द्र आर्य प्रधान एवं रघुवीर शास्त्री आर्य समाज सेवा सदन, श्रीमती सुनीता धाम, श्रीमती वन्दना चौधरी, वीरेंद्र शर्मा, देवकीनन्दन शर्मा,श्रीमती साइनी आदि उपस्थित रहे । रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में धर्माचार्य जयपाल शास्त्री सहित विद्यालय के छात्र, अध्यापक एवं अभिभावकों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
Click here for Photos