विजय पर्व
Event Start Date : 03/10/2025 Event End Date 03/10/2025
आर्य समाज डीएवी बल्लभगढ़ में श्री रामकथा का आयोजन किया गया
आज आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा, हरियाणा के तत्वाधान में आर्य समाज डीएवी पब्लिक सकूल बल्लभगढ़ द्वारा विजय पर्व मनाते हुए एकदिवसीय श्री रामकथा का आयोजन किया गया जिसमें आर्य जगत के प्रसिद्ध युवा विद्वान् भजनोपदशक श्री सतीश सत्यम् जी, फरीदाबाद ने मानवजाति के आदर्श मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन से सम्बन्धित प्रेरणादायक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि हम महापुरुषों के चरित्र को अपने जीवन में धारण करें | आर्य समाज चित्र नहीं चरित्र की पूजा को महत्त्व देता है | श्रीराम का चरित्र जीवन निर्माता है | श्रीराम का जीवन अच्छा पुत्र, मित्र, पिता और राजा बनने की प्रेरणा देता है | इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नमिता शर्मा ने विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान् श्रीराम का जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है हमें उनके सद्गुणों को जीवन में धारण कर उनकी तरह आज्ञाकारी, विनम्र, सदाचारी, मातृपितृ, राष्ट्रभक्त बनाना चाहिए | कार्यक्रम में छात्रों के साथ अनेक शिक्षकों की भी गरिमामय उपस्थिति रही | मंच संचालन धर्माचार्य जयपाल शास्त्री जी ने किया |
Click here for Photos