योगासन प्रतियोगिता
Event Start Date : 27/04/2023 Event End Date 27/04/2023
आज की तेज़ रफ़्तार ज़िंदगी में अनेक ऐसे पल हैं जो हमारी गति पर विराम लगा देते हैं। हमारे आस-पास ऐसे अनेक कारण विद्यमान हैं जो तनाव, थकान तथा चिड़चिड़ाहट को जन्म देते हैं जिससे हमारी ज़िंदगी अस्त- व्यस्त हो जाती है। ऐसे में ज़िंदगी को स्वस्थ तथा ऊर्जावान बनाए रखने के लिए योग एक रामबाण दवा है। योग से जीवन की गति को एक संगीतमय रफ़्तार मिल जाती है।योग हमारी भारतीय संस्कृति की प्राचीनतम धरोहरों में से एक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज विद्यालय में अन्तर्सदनीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें जाने-माने योगाचार्य श्यामवीर कुंतल जी और धीरज शर्मा जी निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नमिता शर्मा जी ने भी छात्रों को योग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
Click here to see Photographs