भारतीय वैदिक नववर्ष एवं आर्य समाज स्थापना दिवस
Event Start Date : 22/03/2023 Event End Date 22/03/2023
आर्य समाज एवं आर्य युवा समाज डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ ने धूमधाम से मनाया
भारतीय वैदिक नववर्ष एवं आर्य समाज स्थापना दिवस
22 मार्च 2023
भारतीय नववर्ष विक्रम सम्वत् 2080 एवं आर्य समाज स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आर्य समाज एवं आर्य युवा समाज डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ द्वारा भारतीय नववर्ष विक्रम सम्वत् 2080 एवं आर्य समाज स्थपना दिवस धूमधाम से मनाते हुए विद्यालय प्रांगण में सामूहिक 31 कुण्डीय यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया | इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नमिता शर्मा ने शिक्षकों को भारतीय वैदिक नववर्ष एवं आर्य समाज स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती ने अनेक सामाजिक कुप्रथाओं एवं धार्मिक गुरुडम आदि बुराईयों को दूर करने के लिए आर्य समाज की स्थापना सन् 1975 में मुम्बई में की थी और आर्य समाज के दस नियम बनाये थे जो मनुष्यमात्र के लिए अपनाने योग्य हैं | अत: हमें ऋषिवर दयानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित आर्य समाज के सर्वहितकारी नियम एवं शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए | यज्ञ का सम्पादन आचार्य जयपाल शास्त्री एवं डा.देवकीनन्दन शास्त्री ने कराया | संगीत विभाग द्वारा महर्षि दयानन्द व आर्य समाज परक गीत प्रस्तुत किए गए | कार्यक्रम की सुन्दर व्यवस्थाओं में शोभालाल शास्त्री, आयुष्मान आर्य, निशि नंदवानी, सुनीता धाम, वन्दना चौधरी एवं वीरेन्द्र शर्मा, धीरज शर्मा, विकास दीप आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा |
Click here to see Photographs